देश के रक्षा मंत्री ने पुरुस्कृत कर दी बधाई
भारत की सेना में सम्मिलित होने के लिए आपको NDA की परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है | NDA की सहायता से आप जल सेना, थल सेना, वायु सेना किसी में भी सम्मिलित हो सकते है!
इस परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले जनपद गोंडा के वजीरगंज नौबस्ता गाँव के रहने वाले अनुराग पाण्डेय की इस बड़ी उपलब्धी के लिए उन्हें चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है इसके लिए देश के रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह द्वारा उन्हें बधाई दे कर पुरुस्कृत किया गया है,इस बड़ी ख़ुशी से उनके पैतृक गाँव नौबस्ता में जश्न का महौल उस वक्त बना जब अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के,जिला संरक्षक विष्णु प्रताप पाण्डेय एवमं शशिधर पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ सम्मान सभा का आयोजन किया जिसमे अनुराग जी के दादा श्री राम शंकर पाण्डेय जी को सभी ने माला पहना कर बधाई दी
बता दें की अनुराग जी के दादा जी भी भारतीय सेना में सूबेदार मेजर की सेवा दे चुके हैं यही नही उन्होंने 6 बार धावक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी हासिल किया है उनके पोते को मिली इस बड़ी सफलता और सम्मान के लिए उन्हें माला पहना कर बधाई दी इस गौरवपूर्ण क्षण में विजेंदर पाठक अरुणोदय तिवारी राकेश दुबे राजकुमार मिश्रा पंकज दुबे भीम मिश्रा गुड्डू दूबे राम जी तिवारी अवनीश पाण्डेय रिंकू पाण्डेय बृज भूषण पाठक सहित सैकड़ों लोगों द्वारा उन्हें बधाई दे कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया है।
You must be logged in to post a comment.