परमारिबो (सूरिनाम)। जी हां यह खबर चौकाती तो जरूर है परन्तु यह पूरी तरह सत्य है कि एक राष्टपति को भी 20 वर्षो की सजा हो सकती है। दरअसल सूरिनाम के राष्टपति पर 15 विरोधियों की हत्या के मामलें मेंं वहा की अदालत ने सजा सुनाई है।
एजेन्सियों से आ रही खबर पर यकीन करे तो सूरिनाम की एक सैन्य अदालत ने राष्टपति डेसी बाउटर्सी को अपने 15 विरोधियों की हत्या के एक 37 वर्ष पुराने मामले में यह सजा सुनाई है। लेकिन मौजूदा समय में चीन के दौरे पर गये राष्टपति की गिरफतारी के लिए कोर्ट ने अभी कोई आदेश नहीं दिया है। हालाकिं इस फैसले के आते ही विपक्षी दलों ने राष्ट्पति डेसी के इस्तीफे की मांग जोर कर दी है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्पति डेसी इस दक्षिण अमेरिकी देश में बीती सदी के नौवें दशक में सैन्य प्रमुख पद पर रह चुके हैं जो वर्तमान में यहां के सत्तरूढ दल नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखिया हैं। पार्टी के उपाध्यक्ष रेमन अब्राहम ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्पति उनसे फोन के माध्यम से सम्पर्क में हैं उन्होनें पार्टी की आपातकालीन बैठक को भी बुलाने का निर्देश दिया हैं। वर्ष 2010 से राष्टपति पद पर आसीन डेसी के लिए यह निर्णय एक बडा आघात बताया जा रहा है।