मेरठ। जी हां यह सुनने में कुछ अजीब जरूर लगेगा परन्तु है पुरी तरह सत्य। घटना जनपद के रूडकी रोड स्थित डौरली नाले के पास की है रविवार की रात यहा एक दुर्घटना में कार सवार की मौत हो गयी और कार चला रहा एक दूसरा युवक मृत डाक्टर के शरीर के पास बैठा बीयर पीता मिला।
सुचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक जनपद के थाना सिविल लाइन के मोहनपुरी का निवासी है जिसका नाम डाक्टर नीरज है रविर की देर रात घटी इस घटना में डाक्टर अपनी साथी गोलू के साथ मोदीपुरम के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाडी डौरली नाले के पास पहुची कार चालक गोलू अपना संतुलन खो बैठा और कार आगे जा रहे एक ट्क में जा घुसी जिसमें डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गम्भीर रूप से घायल गोलू डाक्टर के मृत शरीर के पास बैठा बीयर पीता मिला। पुलिस ने यह भी बताया कि गोलू बेहद नशे में था।