मणिपुर। शायद माता पिता ने बच्चे के जन्म के समय में यह सोचा भी नहीं होगा कि वे अपने बच्चे का नाम जिस महान वैज्ञानिक के नाम पर रख रहे हे वह वास्तव मे ंउनके जैसा ही निकलेगा परन्तु जहां यह बात यहा सत्य साबित हो रही है वही यह कहावत भी सत्य साबित हो रही है कि जथा नामे तथा गुणे।
जीं हां हम बात कर रहे है मणिपुर के जनपद चूनाचन्द्रपुर के गांव कांगवेई निवासी 12 वर्षीय आइजेक पांलल्लुंगमुआन की जिसके नाम की शुरूआत ही आइजेक न्यूटन के नाम से होती है विशेशतः यह है कि अपनी योग्यता का लोहा मनवा रहा ये बालक मात्र 12 वर्ष की आयू में हाईस्केल की परीक्षा देने जा रहा है जिसके लिए उसे मणिपुर बोर्ड से अनुमति भी मिल गयी है बस उसे एक मनोवैज्ञानिक परीक्षण से गुजरना पडेगा। बोर्ड ने उसके मामले को विषेश मानते हुए यह छुट दी है।
वहीं इस मामले पर बालक आइजेक का कहना है कि वह आइजेक न्यूटन का प्रसंशक है क्योकि उसे लगता है कि वह उनके जैसा ही है। अब देखना यह है कि वह क्या बोर्ड के मनोवैज्ञानिक परीक्षण में सफल हो पाता है और हाईस्कूल की परीक्षा को पास कर पाता है या नही।