उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

एन एस एस की स्वच्छता जागरूकता रैली, माँ गायत्री रामसुख पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का कार्यक्रम

Written by

मसकनवा/बभनान (गोण्डा) ! माँ गायत्री रामसुख पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्तदिवसिय शिविर के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु एक रैली निकाली गई

रैली शिविर विभाग स्थल से प्रारंभ होकर मसकनवा बाजार होते हुए स्वास्थ्य केंद्र मसकनवा एवम रेलवे स्टेशन परिसर को स्वछ करते हुए महाविद्यालय में वापसी पहुची द्वितीय बौद्धिक सत्र में अतिथि चौकी इंचार्ज मसकनवा अरविंद कुमार वर्मा रहे इन्होंने शिविरार्थियों को 1090,112 आदि आपातकालीन सेवाओ के बारे में जानकारी प्रदान की तथा महिला सुरक्षा के विषय मे छात्राओं को विस्तार से समझाया

इस अवसर पर कमलेश यादव,प्रिया पांडेय,अनामिका वर्मा,आकांक्षा तिवारी,धीरेन्द्र कुमार,आदित्यचौधरी,रुबीना बनो,रिंकी देवी,अंजलि देवी आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ अविनाश कुमार तिवारी ने किया इस अवसर पर कपिल देव वर्मा, अरुण कुमार पाठक, राज पांडेय, तेजभान, आशुतोष मल्ल, नीरज मिश्रा, पूनम मिश्रा, देवेंद्र सिंह, विनोद शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: