अंतर्राष्ट्रीय अपराध

तो पाकिस्तान कर रहा अपनी ही दुल्हनों का चीन से सौदा, एक वर्ष में बेची 629 लडकियां

Written by Vaarta Desk

चीन से रिश्ते खराब होने के डर से बन्द की जांच

पाकिस्तान। यू ंतो पाकिस्तान अपने अजीबो गरीब हरकतों से आये दिन सुर्खियों में बना रहता है कही उसके नेता अजीबो गरीब बयान देते है तो कही वह अपने गधों के कारोबार के कारण सुर्खियों में आता रहता है परन्तु यह मामला अपने आप में बडा ही चौकाने वाला है जिसमें मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अपनी ही लडकियों को एक बडा सौदागर बन कर सामने आया है।

पाकिस्तानी मीडिया से आ रही खबरों पर यकीन किया जाये तो पाकिस्तान ने पिछले वर्ष 2018 में ही अपने देश की 629 लडकियों को दुल्हन के रूप् में चीन को बेच दिया है यह आकंडा पाकिस्तान की सरकारी सूची के अनुसार बताया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान सरकार चीन से अपने रिश्तो को लेकर इतना डरा हुआ है कि उसने इस मामले पर चल रही जाचं को ही रोक दिया है जिस कारण मानव तस्करी का यह एक बडे मामले को बन्द करना पडा।

इतना ही नहीं पाकिस्तान के एक शहर फैसलाबाद की अदालत को भी मानव तस्करी के मामले में आरोपी लगभग तीन दर्जन चीनी आरोपियों को बरी करना पड गया। मामले के जांच कर्ताओं की माने तो पुलिस ने जिन पीडित महिलाओं से पूछताक्ष की उनमें से कईयों ने तो गवाही से ही इन्कार कर दिया क्योंकिं या तो उन्हें धमकी दी गयी या फिर उन्हें पैसे का लालच दे दिया गया है।

चीनी पुरूषों के हाथों मुस्लिम महिलाओं और लडकियों को बेचे जाने का ये मामला सामने आने से पूरे पाकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है लेकिन वहां की राजनैतिक परिस्थितियों और चीन के पाकिस्तान में बढ रहे प्रभाव पर जानकारों का कहना है कि मामला ठढें बस्तें में ही जायेगा न तो जांच होगी और न ही कोई कार्यवाही की जायेगी क्योंकि पाकिस्तान में चीन ने अपना दखल इतना ज्यादा बढा लिया है कि पाकिस्तान सरकार चाहे भी तो चीन के विरूद्व कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर सकती।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: