वाशिंगटन। बहुचर्चित उइगुर समाज के चीनी मुस्लिमों पर पर चीन सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार पर आखिरकार अमेरिकी संसद में बिल पास हो गया, हालाकिं चीन ने अमेरिका के इस रूख पर कडा ऐतराज जताया है।
अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा में पिछले दिनों एक के मुकाबले चार सौ सात मतों से चीनी मुस्लिम उइगुर मानवाधिकार नीति विधेयक पास कर दिया गयां। इसमें चीन द्वारा मुस्लिमो ंपर किये जा रहे अत्याचार पर कार्यवाही को जरूरी बताया गया है इतना ही नहीं विधेयक में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और चीन को निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी है जिस पर चीन ने इस विधेयक पर कडा प्रतिरोध जताते हुए प्रतिशोध की चेतावनी दी है। विधेयक में चीन में नजरबंदी से जूझ रहे लगभग दस लाख चीनी उइगुर मुस्लिमों ते संसाधनों को पहुचानें के प्रस्ताव रखा गया है
अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी का कहना है कि इस विधेयक के माध्यम से अमेरिकी संसद ये दिखाना चाहती है कि वह दुनिया में कही भी शोषित हो रहे लोगों की पीडा को अनदेखी नही कर सकती हैं। इससे पहले भी अमेरिकी सीनेट में चीनी उइगुंर मुस्लिमों को हिरासत में लेकर प्रताणित करने के खिलाफ भी विधेयक पारित किया जा चुका है।