दलित ने लगाया लेखपाल वीरेन्द्र कुमार पर गम्भीर आरोप
गोण्डा। दलित ने लेखपाल के पास निर्धारित माध्यम से जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए आवेदन किया परन्तु लेखपाल ने गरीब के सामने 2000 रूप्ये की रिश्वत की मांग रख दी।
प्रकरण जनपद के गा्रमा बेलावा का है जहां के अति निर्धन श्रीराम कोरी पुत्र राममप्रसाद ने क्षेत्रीय लेखपाल वीरेन्द्र कुमार के पास जनसेवा केन्द्र के माध्यम से जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने की अर्जी लगायी परन्तु भ्रष्ट लेखपाल ने छूटते ही उससे उसके लिए एक भारी भरकम रकम 2000 रूप्ये की रिश्वत की मांग कर डाली।
हालाकिं जब इस विषय पर लेखपाल वीरेन्द्र से जानकारी चाही गयी तो उन्होनें रिश्वत मांगे जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि अतिरिक्त ग्रामों के कार्य न होने की बात कह कर बताया कि अतिरिक्त ग्रामों के बस्ते को जमा कर दिया गया हे जब बस्ता मिलेगा तब बना दिया जायेगा।
वहीँ पीड़ित दलित ने बताया की आज रविवार को क्षेत्रीय कानून गो सुरेशचंद्र मिश्र ने सुबह सुबह फोन कर बताया की वे आज जांच के लिए किसी भी समय आ सकते हैं वह गांव पर ही रहे जिस पर श्री राम अपनी दिहाड़ी का नुकसान कर गावं पर बैठा पूरे दिन श्री मिश्र का इंतज़ार करता रहा परन्तु श्री मिश्र को न आना था और न ही आये जिससे संभवतः गरीब श्री राम को आज की रात भूखा ही सोना पड़े !