लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत ‘हैंड वाश डे’ मनाया गया। इसके अन्तर्गत आज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वन्दना सारस्वत के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने हैंड वाश का उपयोग करके महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को जागरूक किया।
प्राचार्य डॉ वन्दना सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी तरह से हाथों को धुलकर ही भोजन करना चाहिए, जिससे कि हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। एनसीसी इकाई के कम्पनी कमांडर मेजर डॉ के एन पांडेय ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का को संकल्प लिया है, वह बहुत ही लाभप्रद है। वे स्वयं भी इसके लिए समय समय पर जागरूकता संदेश एवं क्रियाकलाप करते रहते है।
महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने व्यक्तिगत साफ – सफाई से स्वास्थ्य लाभ की विभिन्न बातों को बताया। रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार शुक्ल ने हैंड वाश करने के विभिन्न स्टेप के बारे में विस्तार से वर्णन किया।