मसकनवा/बभनान ! (गोण्डा) माँ गायत्री रामसुख पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के सप्तदिवसिय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्रशासक घनश्याम शुक्ल जी ने दीप प्रज्वलन कर कर्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की
दिब्या मिश्रा एवं अस्टाम्बिका सोनी ने सरस्वती बंदना की एव संध्या पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत की अतिथियों एवं पत्रकार बन्धुओ का माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया कार्यक्रमाधिकारी कपिल देव वर्मा ने बिगत सात दिनों में किये गए कार्यों की संछिप्त जानकारी दी तत्पश्चात छात्र/छात्राओ ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये विशिष्ट अतिथि शुक्ल जी ने स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर जागरूकता की बात की मुख्य अतिथि प्राचार्य जी ने बताया कि आपसी दोष् को छोड़कर प्रतिस्पर्धा के भावना को जागृत करने की बात की कार्यक्रम के अंत मे सात दिवस में आयोजित बिभिन्न कार्यक्रमो एवं
प्रतियोगिताओ हेतु पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर हिमांशू त्रिपाठी,प्रतिष्ठा द्विवेदी, अंजू कस्यप,अंजलि,नंदनी, संध्या पांडेय, दीपांशु गुप्ता,संतोष,काजल, संध्या, रुक्मणी,प्रिया, अंजली आदि ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अविनाश तिवारी ने किया डॉ नन्द प्रताप त्रिपाठी ,डॉ प्रमोद चौधरी, राम चरित्र, दीपमाला मिश्रा, नीरज मिश्रा, अशोक मिश्रा, विनोद शुक्ल, अरुण,सुनील,हवलदार,महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.