डीएम ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
गोण्डा ! अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का 93वां बलिदान दिवस आगामी 17 दिसम्बर को जनपद में पारम्परिक ढंग से मनाया जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बलिदान दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में जेल व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
तैयारी बैठक में बताया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी लाहिड़ी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार में हवन-पूजन, श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन तथा गार्ड आॅफ आॅनर सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इससे पहले नगर के पीपल तिराहे पर स्थापित लाहिड़ी जी की प्र्रतिमा पर माल्यार्पण केे साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल जिला कारागार परिसर में समाप्त होगी। जिला कारागार में आर्य समाज के पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन व शांति पाठ किया जाएगा। इसके बाद जिला जज, मण्डलायुक्त, डीआईजी कमिश्नर, डीएम व एसपी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा जिला कारागार में स्थापित प्र्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही पुुलिस के जवानों द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया जाएगा। तत्पश्चात जेल परिसर में स्थापित लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पण के बाद श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिसाषी अधिकारी नगर पालिका तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर बलिदान दिवस समारोह आयोजन के पहले प्रत्येक दशा में साफ-सफाई सुनिश्चित करा दें।
बैठक में सीडीओ आशीष कुमार, सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, जेलर जिला कारागार गोण्डा, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, एडवोकेट दीनानाथ त्रिपाठी, समाज सेवी धर्मवीर आर्य, नेत्री रेखा श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।