उत्तर प्रदेश यात्रा लाइफस्टाइल

सुषमा सिंह ने की मण्डल रेल प्रबंधक से मुलाकात, कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत

लखनउ। एनई रेलवे मजदूर यूनियन लखनउ के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा तथा महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा सिंह ने यूनियन के अन्य कई कर्मचारियों के साथ मण्डल रेल प्रबधंक श्रीमती मोनिका अग्निहोत्री से शुक्रवार के मुलाकात की तथा उनकों मजदूरों सहित अन्य कर्मचारियों की बडी समस्याओं से अवगत कराया तथा उनसे अनुरोध किया की मजदूर हित में समस्याओ का त्वरित निस्तारण अति आवश्यक है।

मण्डल रेल प्रबधंक ने मजदूरों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए उनके अविलम्बा निस्तारण का भरोसा यूनियन को दिलाया। इस अवसर पर कर्मचारी नेताओ ंके साथ श्रीमती मधु पाण्डेय, प्रीती द्विवेदी, नीना सिन्हा, वाष्पीराय, उषा मिश्रा, सम्पता देवी, रेशमा देवी, रश्मि दीक्षित, माहम्मद शाहिद, रमेश श्रीवास्तव, रवि, गौस मोहम्मद सहित यूनियन के कई अन्य पदाघिकारी मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: