अपराध उत्तराखण्ड

व्यवसायीक प्रतिद्वंदिता के चलते की गयी एक और हत्या, बेखौफ अपराधी लगातार दे रहे पुलिस को चुनौती

Written by Vaarta Desk

(विक्रम सिंह)

हल्द्वानी (उत्तराखंड) ! हत्याओ से आवोहवा बिगाडने को क्या कुछ नही किया जा रहा है। व्यवसायीक प्रतिद्वंदिता के चलते एक और हत्या की गयी। यह हत्या राजनिती मे भी वर्चस्व को देखते हुऐ भी देख्ी जा रही है। गाहे बगाहे लोगो का कहना है काल्टैक्सव निवासी भूपेंद्र पांडे ख्50, की हत्या प्रापर्टी के लेनदेन को लेकर हुयी है। व्यवसायी भूपेंद्र पांडे की हत्या जिन असलाहो से की गयी। हत्या आरोपी सौरभ गुप्ता एवं गौरव गुप्ता ने भूपेंद्र पांडे द्वारा आत्म रक्षा के लिये रखी हथियार से की गयी। म्रतक भूपेंद्र पांडे का कालटैक्स मे फर्निचर का व्यवसाय था। फनि्र्ाचर के लिये टोल मे लकडीया आती थी। प्रापर्टी के व्यवसाय मे थोडे समय से षुरुवात की थी। भूपेंद्र पांडे को इस बावत जान का खतरा था। हल्द्वानी एसपी से लेकर जिला पुलिस अधिक्षक तक ऐडीया तक रगडते रहे थे।

15 दिस्मबर को 12य30 बजे किसी काम के लिये रामपुर रोड की तरफ गये थे। सूत्रो के अनुसार भूपेंद्र पांडे का जेल मे बंद प्रकाष पांडे गिरो से तालुकात रहा है। रामपुर रोड स्थित सिंधी चौराह मे सौरभ गुप्ता एवं गौरव गुप्ता की दुकाने है एवं राजनिती मे षुमार था। सौरभ गुप्ता एवं गौरव गुप्ता प्रापर्टी का व्यवसाय है। लोगो से पता करने बताया गया पुलिस की अनभिज्ञता से भूपेंद्र पांडे की हत्या हुयी। लोगो ने बताया काठगोदाम थाने से लेकर भेटिया पडाव थाने तक एसओ को स्वंय को जान से मारने के लिये गुप्ता बंदुओ के विरुद्व तहरीर दी गयी। भूपेंद्र पांडे सिंणी चौराह क्रास कर थे। दुकानमे बैठे सैरभ गुप्ता ने दौड कर भूपेंद्र पांडै की स्कूटी रुकवा ली। हाथापायी करते हुऐ रूपया की बात कहने लगे। हाथापायी इतनी बड गयी भूपेंद्र पांडे ने आत्मरक्षा के लिये हथियार निकालने की कोषिष की। गुप्ता बंदुओ ने हथियार छीनकर 5 गोलिया भापेंद्र पांडे के सीने पर उतार दी। गुप्ता बंदु फरार हो गये। यातायात नियंत्रीत कर रहे एक सिपाही ने निहत्ता रहते हुऐ भी एक हत्यारोपी को दबोच लिया। दूसरा हत्यारोपी फरार हो गया।

12य30 बजे हुऐ हत्याकांड से म्रतक के परिजनो ने षव को हल्द्वानी कोतवाली के द्वार पर रख आरोपिये को उनके सुर्पुद करने की गुहार करते रहे। पुसि ने मामला बडता देखते हुऐ यातायात अवरुद्व कर भूपेंद्र पांडे के परिजनो को मनाने लगे। परिजनो के नही मानने से जिला पुलिस अधिक्षक हल्द्वानी पहुचे। भूपेंद्र पांडे के परिजनो के एसएसपी सुनील कुमार मीणा से हल्द्वानी कोतवाल की अनियमीतता बरतने पर बर्खास्तगी की मांग की गयी। हत्याओ से हल्द्वानी के नागरिको मे खौफ रखने को शडयंत्र के तहत अमलीजामा पहुचाया जा रहा है। व्यवसायीक प्रतिद्वंद्विता एवं राजनितीक वर्चस्व को ले कर साजिषन हत्याऐ हो रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: