बीड महाराष्ट् । शिवसैनिकों की तानाशाही दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है कभी बिना बात किसी को भी पीट देना उनका शौक बनता ज रहा है ताजा मामला भी शिवसैनिकों की तानाशाही प्रवृति से जुडा है जिसमें अपने फेसबुक द्वारा एक अधिकारी द्वारा सीएम उद्वव की आलोचना करने पर स्याही फेंक कर उसके साथ मारपीट की गयी।
ताजा मामला प्रदेश के बीड जिले का है जहां के पंचायत समिति में विकास अधिकारी के रूप् में कार्यरत सुनील कुलकर्णी ने अपने फेसबुक अकाउटं पर महाराष्ट् के शिवसेना मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे की किसी बात पर आलोचना कर दी थी जिसकी जानकारी वहां के शिवसैनिकों को हो गयी फिर क्या था पोस्ट से नाराज महिला शिवसेना कार्यकर्ता संगीता चव्हाण अपने कुछ शिवसैनिक साथियों के साथ कुलकर्णी के आफिस पहुचं गयी और उसे जमकर लताड लगाते हुए उस पर स्याही तक फेक दी।
सोमवार को घटी इस घटना जो वहां उपस्थित दर्जनों लोगों के सामने घटी परन्तु शिवसेना की गुण्डई से आतंकित अधिकारी ने घटना की शिकायत तक दर्ज नहीं करायी। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि कुछ इसी तरह की एक घटना बीते 20 दिसम्बर को मुम्बई में घटी थी जब शिवसेना के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने हीरामणि तिवारी नामक यूवक के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर मुडवा दिया था। इस मामल में भी शिवसैनिकों ने हीरामणि पर सीएम उद्वव के खिलाफ आलोचनात्मक पोस्ट का ही हवाला दिया था। हालाकिं इस मामले में हीरामणि ने शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें पुलिस ने चार शिवसैनिकों को गिरफतार भी किया था।
ये कुछ मामले इस आरोप की पुष्टि करते है कि जब से शिवसेना की सरकार बनी है तब से वहां पर शिवसेना की तानाशाही ने और जोर पकड लिया है, लोकतंत्र को धता बताते हुए शिवसैनिक तानाशाही रवैवा अपनाते हुए जरा सी आलोचना पर लोगों को मारने पीटने से जरा भी नहीं हिचकते ।