गोण्डा। आरक्षण काउण्टर के पास आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार करने के आरोपी एक युवक को आज आरपीएफ ने गिरफतार कर न्यायालय रवाना कर दिया।
प्रभारी आरपीएफ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ स्टाफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज नगर कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत सुनार गली बडगावं निवासी मनीष कुमार पुत्र भोदूं प्रसाद को गिरफतार किया गया, मनीष के पास से दो अदद आरक्षिण टिकट जिसकी कीमत 3265 रूप्ये थी भी बरामद किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि आरोपी मनीष के विरूद्व आरपीएफ पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है इस मुकदमें की जाचं उपनिरीक्षक ललितेश कुमार सिंह को सौंप दी गयी है।