गोण्डा। आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा पाये गोण्डा जंक्शन यात्रियों के लिए लूट का अडडा साबित हा रहा है, यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर उनसे पाचं गुने से भी अधिक राशि जबरन वसूली जा रही है, इतना ही नही शिकायत करने पर न तो अधिकारी ही ध्यान देते है और न ही ठेकेदार, ठेकेदारों का तो यहां तक कहना है कि सबकुछ अधिकारियों की सहमति से होता है उन्हें इन सब अनियमितताओं की जानकारी है।
कुछ इसी तरह का वाकया शनिवार को उस समय सामने आया जब एक यात्री ने प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थपित शौचालय का प्रयोग किया जहां पर उससे सुविधा शुल्क के नाम पर दस रूप्ये वसूली की गयी, यात्री ने जब ज्यादा पैसे वसूले जाने की बात कही तो ठेकेदार ने यह कहते हुए यात्री को झिडक दिया कि अधिकारी सब जानते है जाओ जिससे शिकायत करनी है कर दो कुछ नहीं होगा। इतना ही नहीं न तो शौचालय और न ही उसके आस पास कही भी निर्धारित शुल्क को दर्शाने वाला बोर्ड ही कही पर लगा दिखाई दिया। फिलहाल यात्री ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत लिखित में दर्ज करा दी है अब देखना है कि रेलवे इस पर कोई कार्यवाही करता भी है या फिर अपनी सेटिंग गेटिंग को पूर्व की भातिं चालू रखता है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इस तरह की यह कोई अकेली घटना नहीं है इससे पहले भी मोटर साइकिल स्टैंण्ड ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक की राशि वसूले जाने का कई मामला प्रकाश में आया है जिसमें शिकायत भी हुयी परन्तु ठेकेदारों और रेलवे अधिकारियों की मिली जुली भ्रष्ट नीति ने कार्यवाही न कर मामले को ठंडं बस्तें में डाल दिया।