उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

ठिठूरती ठडं में गरीबों को मिला जनकल्याण परिषद महिला मंच का सहारा, बांटे गये कम्बल

वाराणसी। लगातार पड रही ठिठूरन भरी ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के लिए आज जनकल्याण परिषद महिला मंच ने कम्बल वितरण किया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में हनुमान मन्दिर कटरा पिपलानी में मंच की श्वेता पाण्डेय द्वारा दर्जनों गरीबों को कम्बल कर वितरण किया गया।

मंच की प्रदेश महामंत्री श्रीमती श्वेता पाण्डेय ने कम्बल वितरण कार्यक्रम के उपरांत प्रशासन पर गरीबों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार पड रही इस भीषण ठंड में भी न तो शासन ने ही और न ही प्रशासन ने गरीबों को इससे बचाने का कोई प्रयास किया, खुले में तो लोग कांप ही रहे है रैन बसेरों और जेलों में भी लोगों को बुरा हाल है, लोग ठंड से बीमार पड रहे है, बीमारों के लिए अस्पताल में दवाओं को अभाव है, जिससे लोग मौत के मूहं में जाने को विवश हो रहे है।

इस कार्यक्रम में शरद पाण्डेय मुन्ना, मंच की प्रदेश अध्यक्ष नीरू पाण्डेय, वीणा पाण्डेय, रेखा जायसवाल, पुष्पा तिवारी, नीमा खान, किरण सिंह, प्रिया पाण्डेय, हेमंत सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: