ढाका (बांग्लादेश)। लगभग चार करोड टका गबन के आरोप में बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने भगोडा घोषित करते हुए एक हिन्दू मुख्य न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार सिन्हा के विरूद्व गिरफतारी वारन्ट जारी किया है।
अमेरिका में रह रहे 68 वर्षीय श्री सिन्हा और अन्य दस लोगों के विरूद्व ढाका के सीनियर स्पेशल जज कोर्ट के न्यायाधीश के एम कायेश ने सज्ञान लेते हुए यह वारंट जारी किया है।
मामले पर सरकारी वकील तापस कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में श्री सिन्हा के साथ फार्मर्स बैंक के पूर्व प्रबधं निदेशक सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी है जिनकी संख्या दस है के विरूद्व लगभग चार करोड टका, अर्थात लगभग चार लाख इकहत्तर हजार डालर के गबन का अरोप है।
