दिल्ली लाइफस्टाइल

जर्जर टूटी सड़क से परेशान मंगलापुरी आर डब्लयू ए ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Written by Vaarta Desk
पश्चिमी दिल्ली ! देश की राजधानी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले द्वारका विधानसभा के मंगलापुरी वार्ड के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी मंगला पुरी फेस 2 के स्थानीय निवासी बीते काफी समय से टूटी सड़कों से परेशान हैं। लगभग 3 साल पहले यहां पीने के पाइप लाइन बदलने के लिए की गई खुदाई हेतु सड़कों को खोदा गया उसके बाद लगभग   1 वर्ष पहले यहां पर सीवर लाइन डालने के लिए दोबारा उन्ही सड़को को पुन खोदा गया।
जिसके बाद से इन सड़कों को कार्य समाप्त होने के महीनों बाद भी सड़कों को मरम्मत नहीं किया गया। सड़को के टूटे होने के कारण अब तक बहुत से स्थानीय निवासी चोटिल हो चुके हैं। मंगलापुरी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया की दिल्ली जल बोर्ड एवं दिल्ली नगर निगम के बीच विभागीय समन्वय के अभाव के कारण यह परेशानी अभी तक बनी हुई है। जब यहां पानी की लाइन बदली गई उसी समय यदि सीवर निर्माण भी करवा दिया गया होता तो यह समस्या अभी तक ना बनी हुई होती।
इस विषय में बीते काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों तथा दिल्ली सरकार को पत्र लिखने के बाद भी शिकायत के निवारण नहीं होने के उपरांत प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है हमें पूरी उम्मीद है की प्रधानमंत्री कार्यालय के संज्ञान के बाद उपरोक्त शिकायत का जल्द से जल्द समाधान होगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: