अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

आखिर क्यों बांट रहा ये अरबपति लोगों में 64 करोड रूप्ये की भारी भरकम धनराशि

Written by Vaarta Desk

टोक्यों (जापान। अब इसे सनक कहा जाये या फिर पैसे का दिखावा, मात्र इस वजह से कि पैसा लोगो के जीवन पर कितना असर डालता है ये जानने के लिए जापना के एक अरबपति ने अपने मित्रों को 64 करोड रूप्ये बाट देने का निर्णय किया है।

अमेरिका के एक प्रख्यात समाचार में प्रकाशित खबर पर यकीन किया जाये तो टोक्यों के एक अरबपति व्यापारी युसाकू मीजावा अपने टवीटर फालावर में से 1000 लोगों को 10 लाख येन लगभग 9000 डालर बांटने का निर्णय लिया है अपने इस निर्णय से वह यह जानना चाहते है कि पैसा लोगों के जीवन पर कितना असर डालता है, उन्होनें इसे एक समाजिक प्रयोग मानते हुए यह बताया कि क्या यह सच है कि पैसे से लोगों की खुशी बढ जाती है। मीजावा ने विगत एक जनवरी को एक टवीट किया था जिसे रिटवीट करने वाले एक हजार लोगों में इस भारी भरकम धनराशि को बांटा जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: