गोण्डा ! बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में ज्ञानस्थली योग साधना डा0 अशोक रावत के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य योग शिक्षक प्रवीण कुमार सहायक शिक्षक करूणेश पटेल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
महाविद्यालय में येाग साधना कार्यक्रम में योग शिक्षिका समता धनकानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस योग शिक्षा के माध्यम से छात्राओं को स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है कि बात बताई गयी योग हमारे शरीर को चुस्त दुरुस्त रखता है योग तनाव को कम करता है और समस्त स्वास्थ को बनाये रखने और एक स्वस्थ मन को एकाग्र करने में सहायता प्रदान करता है। योग छात्राओं के साथ-साथ कालेज की शिक्षिकाओं ने भी योग किया।
इसी अवसर पर महाविद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम भी हुआ जिसमें वितरण कार्यक्रम भी हुआ जिसमें राजेश द्विवेदी ने 21 स्वेटर महाविद्यालय की छात्राओं को डोनेट किया। राजेश द्विवेदी इस महाविद्यालय में कार्यरत थे और महाविद्यालय से उन्हें आज भी विशेष लगाव है। शीतकाल में ज्ञानस्थली की यह परम्परा रही है यदि छात्रायें स्वेटर खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो महाविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर व्यवथापिका आनन्दिता रजत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय की शिक्षिकायें श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 आशू पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय आफिस स्टाफ श्री अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज कुमार सोेनी आदि उपस्थित रहें।
इस अवसर पर समस्त ज्ञानस्थली परिवार भी उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.