उत्तर प्रदेश राज्य लाइफस्टाइल

प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अपूर्वा को मिली कन्नौज में तैनाती

Written by Reena Tripathi

कन्नौज ! यूपी पीसीएस 2016 में 13वीं रैंक हासिल करने वाली अपूर्वा यादव को प्रशिक्षण के बाद राज्य सरकार ने कन्नौज में तैनाती दी है।

मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली अपूर्वा यादव पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इसके बाद चेन्नई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब की। वर्ष 2013 में जॉब छोड़ने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद यूपी पीसीएस की परीक्षा देनी शुरू कर दी। तीन प्रयासों में निराशा हाथ लगने के बाद भी कदम पीछे नहीं खींचे और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की।

अपूर्वा ने गाजियाबाद में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी की। वह अपने भाई यूपीएसआईटी के डिप्टी मैनेजर अजय यादव के साथ शास्त्रीनगर में रहती हैं। उन्हें प्रशासिक अफसर की बनने की प्रेरणा अपने पिता गोपीचंद्र यादव से मिली। उनके पिता अपर मुख्य अधिकारी के पद से सेवनिवृत्त हुए है।

उत्तर प्रदेश प्रशासनिंक प्रशिक्षण अकादमी में आज उनके प्रशिक्षण का अंतिम दिन था, सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा सोमवार को कन्नौज आकर अपनी योगदान आख्या दे सकती हैं।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: