गोण्डा ! आईटीआई के रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर टीम संघर्ष की ओर से शुक्रवार को बैठक कर राजकीय आईटीआई के सेमेस्टर परीक्षा में अनियमितता की जांच कराने की मांग की।
छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में सुधार की मांग काे लेकर अभिषेक तिवारी ने कहा कि जनपद में यह दूसरी बार हुआ है जब छात्रों के परिणाम में इतनी बड़ी अनियमितता पाई गई है। आईटीआई के विद्यार्थियाें ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र राज सिंह ने बताया कि जिलेभर के कई आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन, मेकेनिकल, डीजल ब्रांच के कई विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। विनय यादव ने बताया कि हम सभी फेल छात्रों के कापीयों की निःशुल्क पुनः मूल्यांकन की मांग करते हैं।
आईटीआई छात्र पवन , सुमन, मुस्कान, नवीन, रानी ने बताया कि विद्यार्थी सालभर काफी मेहनत करते हैं। संस्थान में शिक्षण सुविधा उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भी इधर-उधर से पाठ्य सामग्री जुटाकर अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देते हैं। लेकिन कॉपियाें की जांच में बरती जा रही अनियमितता के कारण विद्यार्थियाें काे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
छात्र नेता नवनीत मिश्र ने बताया कि कई विषयों में छात्रों को जीरो नंबर दिए गए हैं जबकि छात्रों ने अच्छा पेपर दिया था। आईटीआई संस्थानों के प्रथम सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणाम में ज्यादातर विद्यार्थी फैल हो गए हैं।
परीक्षा परिणामों में जल्द सुधार नहीं होने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान मेराज अहमद, अमन चौबे, हरीश सिंह, राज मिश्रा, अफताब खान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।