“कप्तान से भी नही मिला न्याय , न विवेचना पूरी हो रही है न विवेचना का स्थानांतरण हो रहा है “
गोंडा । मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम वेलावा निवासिनी नीतू देवी के प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा दूसरे के खाते में भुगतान कराकर गबन किए जाने के आरोप में स्थानीय थाना मोतीगंज में मुकदमा अपराध संख्या 007/2019 दिनांक 15-01-2019 क़ो न्यायालय के आदेश से ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरुध्द दर्ज कराया था जिसमे विवेचना अधिकारी उपाधीक्षक मनकापुर ने बिना किसी विवेचना के फाइनल रिपोर्ट लगा दिया ,
इतना ही नही वादिनी द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य सबूत क़ो विवेचना में शामिल न कर विपरीत बयान दर्ज कर विवेचना का पटानाश कर दिया था जिस पर पीड़िता द्वारा बार बार आपत्ति प्रस्तुत करने पर विवेचना पुनः उपाधीक्षक मनकापुर क़ो ही दुबारा विवेचना हेतु वापस भेज दिया गया जो पुलिस उपाधीक्षक मनकापुर कार्यालय में धूल फांक रही है , पीड़िता का कहना है की जितना साक्ष्य सबूत कप्तान क़ो उपलब्ध करायी हूँ इतने पर तो उपाधीक्षक / विवेचना अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर विवेचना स्थान्तरित करके अब तक इसका निस्तारण करा देना चाहिए लेकिन पुलिस अधीक्षक और विवेचना अधिकारी क़ो पता नही भ्रष्टाचारियों एवं आरोपियों से इतनी मुहब्बत क्यो है ? न विवेचना पूरी करायी जा रही है न ही विवेचना स्थान्तरित की जा रही है ।
क्या कहती है पीड़िता
पीड़िता का आरोप है कि कप्तान कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गयी , पत्राचार करते करते थक गयी , साक्ष्य देते देते थक गयी लेकिन न विवेचना पूरी हो पा रही है न विवेचना स्थान्तरित हो रही है , कप्तान साहब के अपराधियो के साथ सहानुभूति बरत रहे है तो अब कैसे मिलेगा न्याय , पीड़िता ने कहा कि जब कप्तान ही मेहरबान तो अब क्यो मिलेगा न्याय , आगे चलकर उसने बताया कि गोंडा पुलिस से मेरा भरोसा टूट चुका है अब मुझे पुलिस से न्याय की कोई उम्मीद नही बची है अब मुझे सिर्फ़ न्यायालय से न्याय की उम्मीद है लेकिन जैसे भी जो भी हो पुलिस रिपोर्ट न्यायालय में तो दाखिल करा दे ।