गोण्डा ! 71वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड भव्य होगी। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर इस बार की परेड में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित भव्य झांकियां निकाली जाएगीं।
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड में इस बार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की विकासपरक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं आदि की झांकिया निकाली जाएगीं।
उन्होंने बताया कि परेड में शामिल होने वाली विभागीय झांकियों में मुख्य रूप से बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्रामोद्योग एवं उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, विपणन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, पिछड़ावर्ग कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, नेडा, रेशम, बैंक, मण्डी गन्ना विभाग तथा आरईएस विभाग आदि की झांकियां शामिल होगीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुुख्य बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कार्यक्रमों आदि के बारे में अन्तिम रूप से निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तैयारी के साथ के बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पीडी डीआरडीए सेवाराम चाौधरी, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीडी एग्रीकल्चर डा0 मुकुल तिवारी, बीएसए मनिराम सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, एक्सईएन आरईएस टीएन सिंह जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, सुधीर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।