उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

डॉ. के. एन. पांडे हुए कार्यमुक्त, डॉ. मंशाराम वर्मा ने संभाला एन सी सी केअरटेकर का दायित्व

गोंडा, 13 जनवरी. आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में एन.सी.सी. के केयरटेकर के रूप में प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत की उपस्थिति में डॉ. मंशाराम वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया.

बताते चलें कि विगत दो दशकों से डॉ. के. एन. पांडे ने रक्षा अध्ययन विभाग के प्राध्यापक कार्य के अतिरिक्त कैप्टन एवं मेजर के रूप में एनसीसी का दायित्व बखूबी निभाया तथा अनेक कीर्तिमान बनाए. आज डॉ. के. एन. पांडे इस पद से कार्यमुक्त हुए तथा डॉ. मंशाराम वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया. डॉ. मंशाराम वर्मा संस्कृत विभाग के अध्यक्ष तथा शिक्षक संघ के मंत्री हैं.

एन.सी.सी. के कृतकार्य मेजर डॉ. के. एन. पांडे ने एन.सी.सी. से जुड़े दीर्घकालिक अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एन.सी.सी. कैडेटों में असीम क्षमताएं एवं संभावनाएं हैं. एल.बी.एस. कॉलेज की एन.सी.सी. इकाई ने अनुशासन, एकता, सेवा तथा देशप्रेम के मामले में इतिहास बनाया है. उन्होंने कहा कि अनेक कैडेट कॉलेज से निकल कर देश के विभिन्न हिस्सों में देशसेवा कर रहे हैं, आगे भी डॉ. मंशाराम वर्मा के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट प्रगति करते रहेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.

प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने डॉ. के. एन. पांडे को सुंदर कार्यकाल के लिए बधाई दी एवं डॉ. मंशाराम वर्मा को शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि एन.सी.सी. के विकास हेतु किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी.

मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने विगत 21 वर्षों के सफल कार्यकाल हेतु डॉ. के. एन. पांडे को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर एन.सी.सी.कैडेटों को अनुशासन में बने रहने की प्रेरणा दी. कार्यभार ग्रहण कर चुके डॉ. मंशाराम वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि डॉक्टर वर्मा के नेतृत्व में एन.सी.सी. सतत प्रगतिमान रहेगी.

एन.सी.सी. के केयरटेकर के रूप में डॉ. मंशाराम वर्मा ने निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पूरी शक्ति, ऊर्जा एवं दृढ़ता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की एन.सी.सी.इकाई की गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए उसे आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

अमित शुक्ल, रक्षा अध्ययन विभाग ने एक कैडेट के रूप में सीखे हुए अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि डॉ. के.एन. पांडे के नेतृत्व एवं निर्देशन में हम तमाम कैडेटों ने बहुत कुछ सीखा है जो पग-पग पर काम आ रहा है. व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला के रूप में उन्होंने अपनी कई स्मृतियों को साझा किया.

एन.सी.सी. के अंडर अफसर लखन माथुर ने मेजर डॉ. पांडे को बधाई दी तथा एन.सी.सी. इकाई की ओर से अविस्मरणीय कार्यकाल के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
एन.सी.सी. कैडेट अंजली वर्मा ने कार्यभार समारोह का संचालन किया.

इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. जय शंकर तिवारी, हिंदी विभाग, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, वाणिज्य विभाग एवं शरद पाठक उपस्थित रहे तथा निवर्तमान एवं वर्तमान एन.सी.सी. के कंपनी कमांडर को बधाई दी.

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: