न्युयार्क अमेरिका। अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ईरान को अमेरिकी ठिकानो ंपर बम बरसाने की सलाह देने वाले भारतीय मूल के प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया गया है हालाकिं प्रोफेसर ने इसे मात्र एक मजाक बताते हुए माफी तक मांग ली है।
अमेरिकी शहर बोस्टन स्थित बाबसल कालेज में प्रोफसर के पद पद कार्यरत अशीन फणसे ने विगत दिनों अपने व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर लिखा था कि ईरान को अमेरिका के उन 52 सांस्कृतिक स्थलों की सूची जारी करनी चाहिए जहां वे बम गिराना चाहते है। प्रोफेसर ने यह पोस्ट अमेरिकी राष्ट्पति के उस टवीट के जवाब में लिखा था जिसमें उन्होनें कहा था कि अगर ईरान हमला करतता है तो अमेरिका उसके 52 सांस्कृतिक ठिकानों को अपना निशाना बनायेगा। यहा यह भी बताना आवश्यक है कि अमेरिकी राष्ट्पति के इस बयान का बचाव करते हुए कहा था कि किसी भी देश के सांस्कृतिक स्थलो पर हमला करना अन्र्तराष्ट्यिी नियमों के विरूद्व है यह युद्व अपराध की श्रेणी में आता है और अमेरिका ऐसा कतइ्र्र नहीं करेगा।
वही उद्यमिता और व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रसिद्व बाबसन कालेज में सस्टेनिबिलिटी संकाय के निदेशक के पर पर कार्यरत फणसे ने अपनी सफाई में कहा है कि यह पोस्ट मात्र अपने दोस्तो से मजाक के लिए डाली गयी थी जिसका लोगो ंने गलत अर्थ निकाल लिया।
You must be logged in to post a comment.