गोण्डा ! अम्मी के डांटने से नाराज़ नाबालिग घर छोड़ निकल गया वो तो अच्छा हुआ कि गोण्डा स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों की निगाह बच्चे पर पड़ गई अन्यथा बच्चा असामाजिक और आपराधिक तत्वों के हाथ मे भी पड़ सकता था, फिलहाल बच्चे को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है !
गोण्डा आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 13 जनवरी को asi रविंद्र यादव द्वारा पीएफ नंबर 2 3 पर एक लावारिस बच्चा ओबेदुल्ला पुत्र अब्दुल्ला निवासी खैरा थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर उम्र 14 वर्ष को चाइल्ड लाइन गोंडा के कर्मचारी सुशील कुमार एवं वेद मंत्री मोरिया के सहयोग से समय 17:00 बजे रेस्क्यू किया !
बच्चे ने बताया कि घर पर अम्मी द्वारा डांटने पर पैसेंजर ट्रेन पकड़कर गोंडा आ गया था, उप वाणिज्य अधीक्षक के माध्यम से उक्त बच्चे को अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्डलाइन गोंडा को सुपुर्द कर दिया गया !