नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव की घोषणा होते ही दल बदलने की होड सी लग गयी है अभी कांग्रेस के नेताओ द्वारा अपनी पार्टी छोड दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला समाप्त भी नही हुआ था कि आम आदमी पार्टी ेमें भी भगदड दिखाई देने लगी है।
इसी सिलसिले में विगत दिनों भाजपा के प्रदेश कार्यालय मे ंआयोजित एक कार्यक्रम में अपने लिये सुरक्षित और नये ठिकाने की तलाश करते हुए आप के दर्जनों कार्यकर्ताओं और नेताओ ंने भाजपा का दामन थाम लिया। आप नेताओं के भाजपा में शामिल होने के समय दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी ओर राज्यसभा सदस्य विजय गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के लिस्ट की बात करे तो उसमें करण सिंह, पंकज तोमर, अमित श्रीवास्तव, रवि सोनकर, सरोज गोपाल, विरेन्द्र गौड अन्य कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान ही प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल नें अन्ना हजारे के आन्दोलन को ठगने का काम किया है उन्होनें श्री हजारे के आन्दोलन के मूल सिद्वान्तों को तिलांजलि देकर दिल्ली की जनता को पांच साल सिर्फ ठगने का ही कार्य किया। अन्ना नहीं चाहते थे कि उनके आन्दोलन से निकल कर कोई राजनैतिक पार्टी बनाये लेकिन केजरीवाल ने सत्ता में बैठने की लालच में उनके सिद्वान्तों को ठोकर मार दिया।