गोंडा – घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर आपस में टकराई चार गाडियां, दो ट्रकों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत, ट्रक के पीछे से टकराई रोडवेज बस, डीसीएम गाड़ी भी हादसे का हुई शिकार, सड़क हादसे में 20 लोग घायल, घायलों को इलाज़ हेतु एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल, घायलों में सात की हालत गंभीर, पुलिस ने मौके पर पंहुचकर गाड़ियों के सड़क के हटवाने का काम किया शुरू, खरगूपुर थानाक्षेत्र के गोंडा बहराइच राजमार्ग पर हुआ भयंकर सड़क हादसा।