उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एल बी एस में आरम्भ हुई परीक्षाएं, सख्ती के चलते पहले ही दिन 23 ने छोड़ी परीक्षा

गोंडा। डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की एल.एल.बी. की परीक्षा आज दिनांक 21 जनवरी 2020 से श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज केंद्र पर प्रारंभ हुई। पहले ही दिन सख्ती के चलते 23 परीक्षार्थियों ने एल.एल.बी. की परीक्षा छोड़ दी। इस केंद्र पर जनपद के 3 महाविद्यालयों जिसमें के. आर. एस.महाविद्यालय गोंडा, शक्ति स्मारक महाविद्यालय बलरामपुर, एमपी सिंह स्मारक महाविद्यालय गोंडा सम्मिलित हैं ।

उक्त जानकारी देती हुई प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने बताया कि आज प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई , जिसमें 405 परीक्षार्थी उपस्थित और 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, कुल 427 परीक्षार्थी थे। इसी क्रम में द्वितीय पाली 2 से 5 बजे में परीक्षा संपन्न हुई । जिसमें 141 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित, कुल 142 परीक्षार्थी थे। परीक्षा पूरी तरह शुचिता पूर्ण ,नकल विहीन संपन्न हो रही है जो इस केंद्र की अपनी प्रतिष्ठा है ।महाविद्यालय सचल दल ,मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाकर परीक्षा को नकल विहीन बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है ।

प्राचार्य डॉ० सारस्वत ने बताया दिनांक 23, 25 ,27 ,29 एवं 31जनवरी 2020 एवं 3 फरवरी 2020 को महाविद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं होगा , उक्त दिवसों में एलएलबी की परीक्षा संपन्न होगी।

महाविद्यालय की आगामी मुख्य परीक्षा के मद्देनजर केंद्र अध्यक्ष डॉ. वंदना सारस्वत ने परीक्षा सकुशल एवं नकलविहीन कराने के लिए आज प्राध्यापकों के साथ एक आवश्यक बैठक की, जिसमें परीक्षा की तैयारी के संबंध में उनके द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्राध्यापकों से अपूर्ण पाठ्यक्रमों को अविलंब पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं को लगाने हेतु दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: