गोण्डा ! मंगलवार को जनपद के थाना उमरी बेगमगंज के ऐली परसौली में नाव पलटने की दुर्घटना में लापता हुए लोगो के अभी शव मिले भी नही की गोण्डा प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया!
बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना विभाग के हवाले से इस बात की पुष्टि कर दी गई कि नाव दुर्घटना में लापता 3 व्यक्तियों की डेड बॉडी अभी नही मिल पाई है, बचाव कर्मी तलाश में जुटे हुए है !
हैरानी की बात तो यह है कि इस सर्वविदित कानून की जानकारी हर आम और खास को है कि किसी भी दुर्घटना में लापता हुए व्यक्ति को तब तक मृत घोषित नही किया जा सकता जबतक उसका शव न बरामद हो जाये, फिर जिला प्रशासन के इतने महत्वपूर्ण अंग को इस आम नियम की जानकारी ही नही है, अब इसे अज्ञानता कहा जाए या गंभीर लापरवाही इसका निर्णय तो शासन को ही करना होगा !
बताते चले कि मंगलवार को घाघरा नदी में 32 लोग उस समय समा गए जब उनकी नाव अचानक पलट गई, क्षेत्र के लोगो के अच्छे तैराक होने के कारण उनमे से ज्यादातर लोग स्वयं तैरकर बाहर आ गए लेकिन अंतिम समाचार मिलने तक एक व्यक्ति की मौत के साथ तीन व्यक्ति लापता बताये जा रहे थे, तभी लापता व्यक्तियों की सूचना देने में प्रशासन ने गंभीर लापरवाही और अज्ञानता का परिचय देते हुए उन्हें मृत बता दिया जिनके अभीतक शव भी बरामद नही हुए हैं !