उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

बलिदान दिवस पर याद किए गए अमर शहीद हेमू कालानी

गोण्डा ! आज गुरुनानक मार्केट स्थित झूलेलाल मंदिर में अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर दीपक जला कर उन्हें सिंधी समाज गोंडा ने याद किया।

कार्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालानी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद सबने उनकी मूर्ति के सामने एक एक करके दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भाग लिया।हेमू कॉलोनी आजादी के समय के क्रांतिकारी थे। उन्हें अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था।

इस अवसर पर झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष जगदीश रायतानी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कलानी का शहादत दिवस हमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर देता है।जिस तरह हेमुकालानी ने देश के लिए अपनी जान निछावर कर दी उसी प्रकार हमें भी देश सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंधी समाज के नेता जगदीश रायतानी, समाजसेवी कैलाश लधवानी, सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी किशन राजपाल, अनिल कालानी, रोशन कालानी, दुर्गेश कालानी, जितेंद्र कालानी, केशव ठक्कुर, पूरण खत्री, महेश चावला, वंदना लधवानी, सतीश ठक्कुर, कमल साहित्या आदि सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: