हैदराबाद। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्वीन पर दर्ज हुए धोखाधडी के केस के चलते भारतीय क्रिकेट जगत में एक हलचल सी मच गयी है हालाकिं अजहरूद्वीन ने इसे किसी की शरारत बताते हुए मामले को हल्का करने की भरपूर कोशिश की है।
मामला चूकिं एक पूर्व भारतीय क्रिकेट के कप्तान से जुडा है इसलिए तेजी से वायरल हो रहे इस मामले की जो जानकारी सूत्रों से मिल रही है उसमें मामला कुछ ऐसा निकल कर आ रहा है कि उनके और उनके साथ ही तीन अन्य लोगों पर औरंगाबाद में एक ट्ैवेल एजेन्ट मोहम्मद शादाब द्वारा 20 लाख रूप्ये की धोखाधडी का आरोप लगाया गया है।
मामले पर अजहरूद्वी ने अपने खिलाफ लग रहे आरोपों को सिरे से नकारते हुए इस बात को जरूर स्वीकार किया कि उनके विरूद्व औरंगाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपनी सफाई पर उन्होनें कहा कि यह या तो किसी की पब्लिसिटी हासिल करने का प्रयास है या फिर कोई मुझे बदनाम करना चाहता है। उन्होनें यह भी कहा कि वह अपने वकीलों से सम्पर्क कर मुकदमा दर्ज कराने वाले पर 100 करोड रूप्ये के मानहानि का दावा भी करेगें। बतातें चलें कि मोहम्मद अजहरूद्वीन वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं इसलिए मामला और भी चर्चित हो रहा है।