धानेपुर-गोंडा ! विकास खण्ड मुज़ेहना के ग्राम सभा बेलहरी अंतर्गत ग्राम जोतिया की मुख्य सड़क को ले कर विगत कई दिनों से गाँव के युवाओं द्वारा सोशल कैम्पेनिंग की जा रही है बता दें,गाँव की मुख्य सड़क जिस पर लगा खड़ंजा उखड़ जाने की वजह से विगत कई वर्षों से ग्रामवासियों को ऊबड़ खाबड़ रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है
गाँव के रहने वाले अन्नू पंडित जिनके द्वारा सोशल कैम्पेनिंग की जा रही है उन्होंने बताया की ये सड़क महज एक किलो मीटर के करीब होगी लेकिन 1996 से ले कर आज तक इस सड़क की न तो मरम्मत कराई गयी और न ही डामर य इंटरलाकिंग कराये जाने पर विचार किया गया हालत ये है की अगर किसी आपत्तिकाल में घर से जल्दी निकलना हो तो इस एक किलो मीटर की मुख्य सड़क पर आते ही सारी जल्दबाजी धरी धरी रह जाती है बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है
विकास के इस दौर में गाँव की मुख्य सड़क की बदतर स्थिति से जिम्मेदार लोगों को कई बार अवगत कराया गया किन्तु किसी ने सुधि नही ली लिहाजा इस सड़क का पुर्निर्माण के लिए गाँव वालों की आवाज सोशल प्लेट फ़ार्म के जरिये प्रशासन एवम् प्रतिनिधियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.