गोण्डा/ बस्ती ! ई टिकट के सॉफ्टवेयर ANMS के पैनल चला कर टिकट एजेंटो को सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त सहित 03 को रेसुब और CIB तथा थाना हरैया जनपद बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार l
बस्ती जनपद थाना हरैया में मुकदमा अपराध स0 269/19 अंतर्गत धारा 34,419, 420 आईपीसी तथा 43,65,66, 66C, 66D,70 it act औऱ रेसुब पोस्ट गोण्डा के मुकदमा अपराध स 2533 /19 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट दिनांक 08.12.2019 को फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के क्रम में 25/26.01.2020 को जनपद मऊ से 03 गिरफ्तारी की गई है जिसमे 02 व्यक्ति ANMS सॉफ्टवेयर विक्रेता है l
उक्त गिरोह के द्वारा irctc के ई टिकट बुकिंग के लिये विशेष प्रकार का ANMS सॉफ्टवेयर को बेचने वाला ( पैनल) चलाकर व्हाट्सप ग्रुप के जरिये टिकट एजंटों को मासिक किराये पर दिया जाता था l देश के विभिन्न हिस्सों से टिकट एजेंट को व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सॉफ्टवेयर खरीद लेते थे जिसे सॉफ्टवेयर id और सॉफ्टवेयर की को व्हाट्सएप लिंक से भेज कर या anydisk सॉफ्टवेयर के जरिये दे दिया जाता था तथा पैसा upi, paytm, बैंक अकाउंट के जरिये मासिक किराये पर सॉफ्टवेयर लिया जाता है l
सॉफ्टवेयर के माध्यम से पैसेंजर डिटेल, ट्रैन डीटेल, बैंक डिटेल , ट्रेवल प्लान की ऑटो फिलिंग, irctc site की ऑटो लॉगिन, कैप्चा बाईपास , otp बाइपास जैसी सुविधा देने के कारण irctc की व्यक्तिगत आईडी पर सामान्य से कई गुना स्पीड से टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है l साथ ही फ़र्ज़ी irctc की id भी उपलध भी कराते थे जो फ़र्ज़ी नाम पते से बनाई जाती थी ताकि एजेन्टों तक सुरक्षा एजेंसियों नही पहुँच पाए l पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्तगण के पास बड़ी मात्रा में irctc id जप्त की गई शेष का संज्ञान लिया जा रहा है l
सॉफ्टवेयर की बरामद जिस्ट, पूछताछ और बैंक खातों के निरीक्षण के अनुसार उक्त गिरोह ने गत 2 वर्ष में अनुमानित कई करोड़ के रुपये इस अवैध व्यापार से किया है l उक्त दोनों ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर कप्तानगंज बस्ती के हामिद असरफ नामक व्यक्ति का है जो इसे अरवल बिहार के मेहमूद और सीतामढ़ी बिहार के मनोज महतो नामक आदमी के सहयोग हैंगआउट से चेटिंग कर पैनल की, पासवर्ड, तथा सॉफ्टवेयर लिया जाता है l जांच के दौरान किसी संदिग्ध पोर्टल औऱ अनेक बैंक खाता भी संज्ञान में आया जिसमे पिछले एक साल में करोड़ो के धनराशि का लेनदेन प्रकाश में आया है l साथ ही कई टिकट एजंटों के भी नाम भी प्रकाश में आये जो सॉफ्टवेयर के मदद से ई टिकट का व्यापार करते है l एक सुपर सेलर की भी जानकारी मिली है जिसके गिरफ्तारी के प्रयास विशेष टीम के द्वारा जारी है l
प्रभारी आरपीएफ गोण्डा प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में अमित गुप्ता पुत्र स्व त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी मझवारा थाना घोसी जिला मऊ उम्र 25 साल, नंदन गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी इंदारा थाना कोपागंज जिला मऊ उम्र 26 साल, अब्दुल रहमान उर्फ नेहाल खान पुत्र जहिरुल हक निवासी नदवा सराय थाना घोसी जिला मऊ उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया गया जबकि हामिद असरफ पुत्र लल्ला निवासी कप्तानगंज जिला बस्ती सॉफ्टवेयर एडमिन, मोहम्मद महमूद पुत्र तौफीक आलम निवासी मोथा जिला अरवल बिहार l सॉफ्टवेयर सुपर सेलर, मनोज महतो पुत्र निवासी सोनबरसा सीतामढ़ी बिहार जो सॉफ्टवेयर का फण्ड मैनजमेंट करता है व एक अज्ञात व्यक्ति फरार है !
उन्होंने बताया कि आरोपियों से जप्त किए गए सामान में टिकट- तीन लेपटॉप, 05 मोबाइल ,तथा कुल 261 अदद तत्काल व सामान्य रेलवे ई टिकट और काउंटर टिकट प्रति कीमत 7,21,635 – रुपये जो सॉफ्टवेयर की मदद से अभियुक्त द्वारा ने बनाना बताया जा रहा है l जिसमे कुल 24 मूल्य 76,065 रुपिया कीमत यात्रा शेष है ! जप्त IRCTC फ़र्ज़ी पर्सनल आईडी- करीब 150 id जप्त की गई तथा शेष के प्रयास किये जा रहे है मामले में प्रकाश में आये बैंक खातों के रिकॉर्ड के अनुसार गत 1 वर्ष में कई करोड़ का लेन देन होना पाया गया l
अभियुक्त से पूछताछ में हामिद असरफ को मुख्य डेवलपर और मेहमूद तथा मनोज महतो फण्ड मैनजमेंट करना पाया गया l
मनोज महतो जिसका घर नेपाल सीमा से मात्र 4 किमी दूरी पर है ने सीतामढ़ी में अनेक दुकानों के नाम अलग अलग बैंक पोर्टल कंपनी में फ़र्ज़ी पोर्टल खाते खोल रखे है जबकि धरातल पर उस नाम की दुकान है ही नहीं l जिससे सारा पेमेंट लेकर मनी ट्रांसफर के जरिये कैश ले ले रहा है तथा अपने साथियों तक पहुँचा रहा है l पोर्टल के माध्यम से करोड़ो का लेनदेन किया है l
गिरफ्तार करने वाली टीम मे निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव, निरीक्षक गोण्डा प्रवीण कुमार, निरीक्षक कप्तानगंज मुकेश कुमार सिंह, ऊनि अमन कुमार स सु अा कार्यालय गोंडा, ऊनि बस्ती पुलिस संजय यादव, का0 बेचू खरवार, का0 कुँवर विशाल सिंह, का0 मुन्ना कुमार शाह, का प्रिंस चौधरी, का ब्रह्मानंद राय, का0 कुशल पाल, ज्ञानेंद्र कुमार और cib टीम का भरपूर सहयोग रह !
You must be logged in to post a comment.