बाहुल्य शस्त्र लाइसेन्सियों के लाइसेन्स समेकन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में जमा होगें आवेदन
दो सप्ताह के अन्दर शस्त्र लाइेसेन्सियों को जमा करना होगा आवेदन
गोण्डा ! जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने जनपद के समस्त बाहुल्य शस्त्र लाइसेन्सियों को सूचित किया है कि वे अपने बाहुल्य लाइसेन्सों को समेकित कर, एक लाइसेन्स हेतु अपने आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आगामी दो सप्ताह के अन्दर जमा कर दें, जिससे उन्हें नए लाइसेन्स निर्गत किए जा सकें।
जिलाधिकारी ने बताया है कि ऐसे शस्त्र लाइसेन्सी जिनके लाइसेन्स एन0डी0ए0एल0 पर दर्ज नहीं हो पाये हैं, वे अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी 29 जून तक एन0डी0ए0एल0 पर दर्ज कराककर यू0आई0एन0 नम्बर अवश्य प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि जिन लाइसेन्सियों के शस्त्रों को एन0डी0ए0एल0 पर दर्ज नहीं कराया जाएगा उनके लाइसेन्स 30 जून से अवैध घोषित हो जाएगें।
You must be logged in to post a comment.