उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

जीएसटी कार्यशाला, व्यापारियों की कम सहभागिता पर बरसे आयुक्त

जीएसटी पंजीयन वृद्धि एवं रिटर्न सरलीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

पंजीयन का दायरा बढ़ाया जाय तथा छूटे हुुए व्यापारियों को जोड़ा जाय-आयुक्त महेन्द्र कुमार

गोण्डा ! जीएसटी पंजीयन वृद्धि एवं रिटर्न सरलीकरण को लेकर नगर के गांधी पार्क स्थित टाउन हाल मेें एक दिवसीय व्यापार कर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें व्यापाकर विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन वृद्धि तथा रिटर्न सरलीकरण के बारे में विस्तार से बताया गया।

बतौर मुख्य अतिथि देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने कार्यशाला में व्यापारियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की तथा वाणिज्य कर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में जीएसटी पंजीयन एवं सरलीककरण जैसी कार्यशाला में जनपद के ज्यादा से ज्यादा व्यापरियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए जिससे व्यापारियों को लाभान्वित किया जा सके तथा सरकार का राजस्व भी बढ़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारियों की सहूलियत के लिए उन्हें घर बैठे रिटर्न भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजीयन का दायरा बढ़ाया जाय तथा छूटे हुुए व्यापारियों को जोड़ा जाय।

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बतौर विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि जीएसटी लागू होने के शुरूआती दिनों में बहुत सारी दिक्कतें थीं, परन्तु सरकार द्वारा लगातार व्यापारियों को सुविधा देने के लिए जीएसटी नियमों में परिवर्तन किए गए हैं जिससे व्यापारियों को बड़े पैमाने पर राहत मिली है। उन्होंने कार्यशाला में आए हुए व्यापारियों सेे अपील की कि वे कार्यशाला में अपने अनुभव एवं सुझाव साझा करें जिससे जीएसटी पंजीयन वृद्धि एवं रिटर्न में आने वाली परेशानियों को दूर कर छूटे हुुए व्यापारियों का भी पंजीयन कराया जा सके तथा व्यापारियों को होने वाली दिक्कतों को उच्च स्तर तक सुधार हेतु पहुंचाया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर प्र्रद्युम्न कुमार द्वारा बताया गया कि अब तक जनपद में दो हजार से अधिक आबादी वाली 596 ग्र्राम पंचायतों के 24 हजार से अधिक व्यापारियों से जनसम्पर्क कर जीएसटी पंजीयन एवं रिटर्न सरलीकरण के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की सुविधा हेतु वाणिज्य कर कार्यालय में हेल्प डेस्क भी संचालित की जा रही है, जिस पर असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर स्तर के अधिकारी द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कार्यशाला में व्यापारियों के हितो के लिए सरकार द्वारा संचालितत तमाम योजनाओं एवं उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा व्यापारियों का 10 लाख का बीमा, लघु व्यापारियों एवं उद्यमियों हेतु पेंशन योजना, सरलीकृत रिटर्न प्र्रणाली , पंजीयन बेस में वृद्धि सहित डेढ़ करोड़ तक का सालाना कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए समाधान योजना लागू की गई।

कार्यशाला में ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर डी0पी0 सिंह, असिस्टेन्ट कमिश्नर पुनीत कुमार चाौबे, एडिशनल कमिश्नर विनोद शर्मा, प्रद्युम्न कुमार, राहुल द्विवेदी, इम्तियाज सहित व्यापारी भूपेन्द्र आर्य, अनिल मित्तल, सौरभ सिंह, एडवोकेट रघुनन्दन शुक्ल सहित अन्य अधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: