उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जल्द मिलेगी गोण्डा को सीवर, अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं, आरम्भ हो रहा है सर्वे

टाउन प्लान स्कीम केे तहत नगर क्षेत्र में जल्द शुरू होगा सर्वे का काम, डीएम ने बैठक कर बनाई रणनीति

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित जनपद गोण्डा का मास्टर प्लान के तहत काम शुरू

गोण्डा ! नगरीय क्षेत्र गोण्डा में सीवर, वाटर सप्लाई हेतु पाइप लाइन, रिंग रोड तथा अन्डर ग्र्राउन्ड विद्युत आपूर्ति जैसी बेहतरीन सुविधाएं मुुहैया कराने के लिए टाउन प्लान स्कीम के तहत जल्द ही डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य शुरू होने जा रहा है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वे कार्य के लिए नामित एजेन्सी के अधिकारियों तथा नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 नगरों का मास्टर प्लान बनाने का काम शुरू किया गया है, जिसमें जनपद गोण्डा भी सम्मिलित है। गोण्डा शहर की महायोजना के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा अल्मन ग्लोबल इंफ्राकन्टेन्स लिमिटेड दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल/अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों के समावेशित हेतु विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत एजेन्सी अल्मन ग्लोबल इंफ्राकन्टेन्स लिमिटेड दिल्ली के टीम लीडर विनोद शाकले, प्रोजेक्ट मैनेजर जया श्रीवास्तव, सर्वे टीम लोकेश बारी द्वारा जिलाधिकारी को गोण्डा नगर के हेतु बनाए जा रहे टाउन प्लानिंग मास्टर प्लान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2031 तक के लिये मास्टर प्लान में विभिन्न विषयों पर कार्य किये जायेंगे। सबसे पहले जीआईएस के आधर पर डाटा डिजिटलाइजेशन का कार्य होगा।

जिलाधिकारी ने अधिकृत एजेन्सी की सहायता के लिये नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा उनकी सहायता के लिये ईओ नगर पालिका परिषद गोण्डा तथा विनियमित क्षेत्र के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि समयान्तर्गत मास्टर प्लान के तहत शहर का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, ईओ नगर पालिका विकास सेन, दिल्ली से आयी टीम व अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र तथा अन्य नगर निकायों के अधिसाशी अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: