गोण्डा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की कुन्दरखी चीनी मिल में कारखाना परिसर के 11000/700 वोल्ट के कन्वर्टर डी0सी0 ट्रान्सफार्मर में बीते 28 जनवरी की शाम को अचानक आग लग गयी। इस दौरान चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य किया जा रहा था।
जानकारी देते हुए बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड जी.वी. सिंह एवं कारखाना प्रबन्धक आर0 सी0 पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि मिल न0 2 के कन्वर्टर डी0सी0 ट्रान्सफार्मर में अचानक शार्टसर्किट होने से भीषण आग लग गयी। जिसकी सूचना मिल प्रबन्धन के अधिकारियों द्वारा गोण्डा एवं मनकापुर के फायर स्टेषन सहित मोतीगंज थाने को दी गयी। वहीं मिल कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारखाने में उपलब्ध अग्निषमन यंत्र का उपयोग कर आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। आग बुझने के पष्चात अग्निषमन दस्ता एवं मोतीगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुॅंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं आग के कारण जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई, परन्तु कन्वर्टर डी0सी0 ट्रान्सफर्मर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका आकलन इन्जिनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है।
वहीं आग लगने की वजह से लगभग एक घण्टे गन्ने की पेराई बाधित रहने के उपरान्त पुनः गन्ना पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।