गोण्डा ! यूपी के गोंडा में एक गांव के बाहर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की सूचना मिलते ही आस-पास के गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई डायल 112 से गांव के बाहर लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई मृतक की पहचान बहराइच जनपद के रहने वाले 36 वर्ष के बंसराज सिंह के रूप में की गई।
तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिहा गांव के बाहर सड़क किनारे लाश मिलने की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटना के हर पहलू की जांच की गई मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान थे जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
बताया जाता है मृतक बंसराज सिंह बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के औंरही गांव का रहने वाला था। 4 फरवरी को उसके साले की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ गोंडा के बैरिहा गांव में अपनी ससुराल आया था शाम को अचानक अपनी ससुराल से वह गायब हो गया और सुबह सुबह उसकी लाश मिली। मृतक के चाचा ने बताया कि उसके भतीजे की हत्या की गई है दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है वहीं पूरे मामले पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है लास का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।