अंतर्राष्ट्रीय अपराध जम्मू कश्मीर

तो जम्मू कश्मीर का पूर्व विधायक करता था आतकीं नेटवर्क तैयार करने में मदद, एनआइए ने किया खुलासा

Written by Vaarta Desk

देविन्दर सिंह के साथ पकडे गये आतंकी नवीद ने दी एनआइए को जानकारी

जम्मू। आतंकियों के मददगार जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीएसपी के साथ पकडे गये आतकिंयों में से एक ने गुरूवार एनआइए की पूछताक्ष के दौरान बडा खुलासा करते हुए बताया कि उनके नेटवर्क को तैयार करने में राज्य का एक पूर्व विधायक बडी मदद करता था। हालाकिं एनआइए ने सुरक्षा और गोपनीयता के तहत उस पूर्व विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया है।

देविन्दर सिंह के साथ पकडे गये आतकीं नवीद मुश्ताक जिस पर 10 लाख का ईनाम है ने गुरूवार को एनआईए के पूछताछ के दौरान बडा खुलासा करते हुए जम्मू कश्मीर के एक पूर्व विधायक के बारे में बताया जो कि आतंकी नेटवर्क तैयार करने में उसकी मदद करता था, नवीद ने बताया कि वह उस पूर्व विधायक के सम्पर्क में पिछले काफी समय से था। उत्तरी कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तैयार करने में वह विधायक उसकी मदद कर रहा था।

बताते चलें कि विगत 11 जनवरी को आतंकी नवीद मुश्ताक, इरफान मीर ओैर आरिफ को उस समय गिरफतार किया गया था जब जम्मू कश्मीर पुलिस का डीएसपी देविन्दर सिंह उन्हें अपने वाहन में लेकर जा रहा था। देविन्दर सहित अन्य आतकिंयों को एनआईए ने अपनी हिरासत में ले लिया था और उनके कडी पूछताक्ष कर रही है। पूछताछ ने नवीद ने हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा उस पूर्व विधायक को सौपी गयी जिम्मेदारियों की भी जानकारी देते हुए पाकिस्तान में बैठे आतंकी कमान्डरों से हुयी विधायक की बातचीत का भी ब्योरा उपलब्ध कराया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: