गोण्डा ! बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय जयनगरा में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा का चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रहे जयनगरा के ग्राम प्रधान लक्ष्मी नरायन पाठक द्वारा सम्पन्न हुआ उन्होंने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर छात्राओं को सम्बोधित करते हुये छात्राओं को समाज सेवा करने की सीख दी। कंचन, जया, रूचि, जोया, गौसिया, प्रिया, दिव्यांजली, अंशिका, नन्दनी ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। जूही, प्रतिभा ने मां के प्रेम पर कविता नृत्य प्रस्तुत किया। डिम्पल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य के बारे में लक्ष्मी ने शिविर के अनुभव बताये।
शबाना, जरीन, दीपा, दिव्यांशी तिवारी को एन0एस0एस0 दि बेस्ट का पुरस्कार एवं ट्राफी, जोया, मनीषा, श्रृष्टि, रूचि, श्रेया को आउट स्टैन्डिंग पुरस्कार तथा शील्ड तथा शिवानी, सरोज, प्रतिभा, नन्दिनी लताशा, लक्ष्मी, मेहरून्निशा, मोनिका, शबाना, प्रतिभा शुक्ला को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा छात्राओं का कार्यक्रम देखकर उनको पुरस्कार स्वरूप 10,000/- (दस हजार) रू0 का नकद पुरस्कार दिया, जिसे 100 छात्राओं के बराबर-बराबर 100 रू0 प्रति छात्रा के हिसाब से बांट दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु, अरविन्द कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एस0 के0 तिवारी, श्रीमती दीपा तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ला, सहित महाविद्यालय की प्रवक्तायें डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा0 स्मृति शिशिर, डा0 आनन्दिता रजत, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 विनोद यादव, डा0 धीरेश, डा0 आशु पाण्डेय, गीता दूबे,, मनोज कुमार सोनी, वन्दना पाठक, वर्तिका, रोली, इला, प्रीती, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.