फर्जीवाडे से हथियायी थी पुलिस की नौकरी, मास्टरमाइंड ने किया था नामों का खुलासा
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश। पुलिस भर्ती में फर्जीवाडे से नौकरी हासिल करने के आरोप में आठ पुलिस कर्मियों को गिरफतार किया गया है इस मामले में अब तक कुल चौवालिस गिरफतारियां हो चुकी है। फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वालों के नामों को खुलासा रैकेट के मास्टरमाइंड ने खुद किया है।
मामला हिमाचल पुलिस से जुडा है फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वालों के नाम तब सामने आये जब इस फर्जीवाडे के मास्टरमाइंड जवाली निवासी विक्रम चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कांगडा के समक्ष आत्मसर्मपण कर मामले का खुलासा किया। पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो विक्रम ने पूछताछ में बताया कि उसने पुलिस ही नही परिवहन और जेल विभाग में भी अब तक दर्जनों लोगों को भर्ती करा चुका हैं उसने यह भी बताया कि पुलिस विभाग में कुल नौ लोगों को भर्ती कराया है इतना ही नहीं उसने पुलिस विभाग में भर्ती कराये गये फर्जी लोगों के नाम और पते का भी खुलासा किया है। विक्रम के बयान के आधार पर पुलिस ने अपने ही नौ जवानों के विरूद्व धर्मशाल, पालमपुर और भवारना थानें में मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले मेें तहसील जवाली के विनोद कुमार, संदीप सपहिया, अमरजीत, मुकेश, मनजीत सिहं, रवि, तहसील फतेहपुर के रिक्की चौधरी, संपत को गिरफतार किया गया है।