अंतर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

चीन से आये 12 बच्चे, नही मिला कोरोना वायरस, 14 दिन तक रखी जायेगी निगाह

गोण्डा ! एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर चीन में लगातार लोगों के मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है तो वही दूसरी तरफ केरल में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों के मिलने के बाद जानलेवा वायरस को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई थी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है।

जानलेवा कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी के गोंडा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज कुछ ऐसे लोगों की जांच की गई जो चीन से जिले में आए हुए हैं। गोंडा जिला अस्पताल में बाकायदा कोरोना वार्ड बनाकर लोगों की जांच की जा रही है …. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ – साथ डब्ल्यूएचओ की टीम भी लगी हुई है और पूरी सतर्कता के साथ संदिग्धों की जांच की जा रही है कि किसी भी प्रकार से कहीं भी कोई गलती ना रह जाए और जिले में कोरोना वायरस न फैल सके।

चीन से आए 12 बच्चों की जांच डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने मिलकर की और गहनता से उनका परीक्षण किया हालांकि किसी भी व्यक्ति में वायरस का लक्षण नहीं पाया गया। इस बाबत जिले के सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने बताया कि हमारे यहां 12 बच्चे चाइना से आए हैं …. सभी को देख लिया गया है, किसी भी बच्चे में बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। 14 दिन तक इन बच्चों की फ्री देखभाल होगी …. साथ ही इनसे वार्ता भी की जाएगी, इस दौरान अगर वायरस के किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम, बुखार आदि पाए जाते हैं तो सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा …. सीएमओ ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताए हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: