गोण्डा ! भारतीय रेड क्रास सोसायटी की श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री काॅलेज इकाई, गोण्डा द्वारा महाविद्यालय के मुख्य परिसर में दिनांक 11 फरवरी 2020 को जिला अस्पताल गोण्डा की सहायता से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
रक्तदान हेतु जिला अस्पताल गोण्डा द्वारा काॅलेज में रक्तदान हेतु वैन भेजी गयी, जिसमें डाॅ0 शोएब इकबाल, प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, निशा वर्मा, शैलेश त्रिपाठी, पुनीत उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, अमरीश सिंह, सुधांशु तिवारी एवं विकास सिंह की टीम ने रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डाॅ0 नितिन बंसल- जिलाधिकारी गोण्डा एवं अध्यक्ष प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर सत्यदेव सिंह- उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति, उमेश शाह- सचिव प्रबन्ध समिति एवं डाॅ0 वन्दना सारस्वत- प्राचार्य उपस्थित थे।
रेड क्रास प्रभारी डाॅ0 राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महाविद्यालय की रेड क्रास इकाई के स्वयंसेवकों, अनेक छात्र एवं छात्राओं तथा गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। कुल 20 यूनिट रक्तदान हुआ। पूजा तिवारी, प्रदीप कुमार यादव, मोहम्मद शरीफ, प्रज्ञा गुप्ता, सीमा मिश्रा, अन्तिम मौर्य, बबिता शुक्ला, मानसी कनौजिया, सूरज तिवारी, देवेन्द्र कुमार, राजा मिश्रा, प्रियव्रत शुक्ला, राजन पाण्डेय, मनीष कसौधन, काजल यादव, क्रान्ति मिश्रा, कुमार सत्यम, दिव्यांशू सूर्यवंशी, अभिनव सिंह छाबड़ा एवं मनीश कुमार शर्मा ने रक्तदान किया। छात्र एवं छात्राएं रक्तदान के प्रति उत्साहित थे, परन्तु कई लोग तकनीकी कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए। रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने में विकास तिवारी, पूनम, पूजा तिवारी, प्रदीप यादव ने अथक परिश्रम किया।
इस अवसर पर डाॅ0 राजीव कुमार अग्रवाल, प्रभारी रेड क्रास ने कहा कि रक्त का कृत्रिम उत्पादन सम्भव नहीं है। हम सबको रक्तदान हेतु सजग रहना चाहिये ताकि मानव का जीवन संकट के समय बचाया जा सके। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से रक्तदान के सम्बन्ध में फैली हुई भ्रान्तियों को दूर कर रक्तदान जैसे महादान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष रेड क्रास के स्वयंसेवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए कई उपाय किये गये।
You must be logged in to post a comment.