काठमांडू नेपाल। आगामी जनगणना की घोषणा करते हुए भारत के पडोसी देश नेपाल ने वहा के ट्ांसजेन्डर वर्ग को बडी राहत देते हुए उन्हें भी जनगणना में शामिल करने की बात कही है।
नेपाली केन्दीय सांख्यकी ब्यूरो के अधिकारी ढुढीराज लामीछाने ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल की आगामी जनगणना वर्ष 2021 के जून माह में आरम्भ होगी जिसमें नेपाल के ट्ांसजेन्डर एलजीबीटी समुदाय को भी गिना जायेगा। विश्व के अन्य प्रमुख देशों की तरह नेपाल भी इस समुदाय के साथ होने वाले भेदभाव पर रोक लगाने की दिशा में यह पहल कर उनके लिए एक बडी राहत की पहल की हैं।
उन्होनें बताया कि जनगणना में एलजीबीटी को शामिल किये जाने से इस वर्ग के सामने खडी बडी चुनौतियों से निपटने में उन्हें राहत मिलेगी। जनगणना में नेपाल के निवासी अपनी पहचान ‘‘पुरूष, महिला या अन्य’’ के तौर पर बता सकेगें।