गोण्डा ! जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आगामी दिनों में प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा तथा अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाओं, महाशिवरात्रि, होली, राम नवमी, बासंतिक नवरात्रि तथा हजरत अली के जन्म दिन के दृष्टिगत जनपद में तत्काल प्रभाव से धारा-144 लागू कर दी है। यह जानकारी देते हुए
जिलाधिकारी ने बताया है कि विभिन्न त्योहारों दृष्टिगत जनपद में 09 अप्रैल 2020 तक धारा-144 लागू कर दी गई है तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए हैं।