गोंडा। आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई। परीक्षाएं तीन पालियों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 7 से 10 बजे पूर्वाह्न, 11.30 पूर्वाह्न से 1.30 बजे अपराह्न एवं 3 से 6 बजे अपराह्न में सुचारु रूप से संपन्न हुई। जिसमें क्रमशः 481, 566, 567 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
पहले दिन की परीक्षा में 17 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। विश्वविद्यालय परीक्षा के पहले दिन स्नातक स्तर पर वाणिज्य, भौतिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षाएं संपन्न हुई। महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार नियत किए गए हैं जिसमें परीक्षा के सहायक केंद्राध्यक्षों द्वारा सघन तलाशी लेकर ही प्रवेश दिया जाता है।
महाविद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. जे. बी. पाल, डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. जय शंकर तिवारी, लोहंश कल्याणी, डॉ. चमन कौर, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ. ममता शुक्ला द्वारा प्रवेश के समय गेट पर और बाद में कमरों में सघन तलाशी ली गई। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय की अध्ययन – अध्यापन की परंपरा और नकल विरोधी छवि इसकी प्रसिद्धि का महत्वपूर्ण कारण रही है और प्रसन्नता का विषय है कि वर्तमान में भी यह मजबूती से कायम है।