गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में चल रही डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं तीन पालियों में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो रही हैं। आज की परीक्षा में क्रमशः 429, 683, 565 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आज की परीक्षा में 31 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। आज की विश्वविद्यालयी परीक्षा में स्नातक स्तर पर वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, संस्कृत और उर्दू की परीक्षाएं संपन्न हुई।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डॉ. वंदना सारस्वत ने बताया कि आंतरिक उड़ाका दल प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह सहित डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. जे. बी. पाल, डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. जय शंकर तिवारी, लोहंश कल्याणी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र एवं महिला प्रवेश द्वार की जिम्मेदारी डॉ. के. एन. पांडेय, डॉ. चमन कौर और डॉ. ममता शुक्ला को प्रदान की गई है, जिनकी जिम्मेदारी नकलची परीक्षार्थियों को पकड़ना है। इन उड़ाका दल के सदस्यों द्वारा प्रवेश के समय गेट पर और बाद में कमरों में सघन तलाशी ली जाती है। महाविद्यालय अपनी गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सतत प्रतिबद्ध है।